देश विदेश

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे को एक माह का सेवा विस्तार

नई दिल्ली। भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. जनरल मनोज पांडे 31 मई को रिटायर होने वाले थे. रक्षा मंत्रालय की ओर से उनके कार्यकाल को एक महीने बढ़ा दिया गया है.
पीआईबी द्वारा प्रेस नोट के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 26 मई, 2024 को थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज सी पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी की सेना नियमावली 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत सेवानिवृत्ति (31 मई, 2024), अर्थात सामान्य आयु से अधिक एक और महीने की अवधि यानी 30 जून, 2024 तक के लिए सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी। उन्हें 30 अप्रैल, 2022 को सीओएएस के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें दिसंबर 1982 में इंजीनियरों की कोर (बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन दिया गया था। सीओएएस के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह थल सेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्‍त हुए थे।