उत्तर प्रदेश

नगर पंचायत सहावर में “मेरा आंगन मेरी हरियाली” अभियान का हुआ शुभारंभ

संवाद। नूरूल इस्लाम

सभासदों को पौधे रोप कर गमले भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

सहावर। मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के तहत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी / उपजिलाधिकारी कोमल पवार ने नगर पंचायत सभासदों के साथ बैठक कर हरियाली का महत्व बताया और सभासदों को पौधे रोप कर गमले भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।शासन के आदेश पर आज उपजिलाधिकारी कोमल पवार ने सभासदों से कहा कि वो अपने अपने घर के आंगन में पौधे लगाएं और अपने वार्ड में पौधे लगाने के प्रति जागरूक करें और कहें घरों में आंगन में छायादार व फलदार पौधे लगाए। ईओ कोमल पवार ने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है। यह प्रदूषित वातावरण को शुद्ध करने के साथ हमें सांसों के संकट से बचाते हैं। इसलिए सभी को अपने घर के आंगन में पौधे अवश्य लगाने चाहिए। साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया और घर का कूड़ा इधर उधर फेंकने के बजाय उसे सफाईकर्मियों को देने का आह्वान किया। इस दौरान सभासद राधे,श्याम बाबू,राम किशोर वार्ष्णेय,हाशिम सैफी,सुमित कुमार,शिव कुमार,मोहम्मद हनीफ,राकेश कुमार वार्ष्णेय, बॉबी फारूकी,मोहम्मद असलम गुड्डू कुरैशी,फैसल खान,मुशीर अहमद कुरैशी सभासद प्रतिनिधि उपस्थित रहे।