उत्तर प्रदेशराजनीति

04 जून को होगी मतगणना की तैयारियां को लेकर जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ये जारी किए निर्देश

निष्पक्ष,पारदर्शी,शांतिपूर्ण ढंग से होगी मतगणना,जिलाधिकारी ने सभी को निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतगणना हेतु दिशा निर्देशों से कराया अवगत

मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभावार लगेंगे 14-14 टेबल व डाक मतपत्रों की गणना के लिए प्रत्येक लोक सभा में लगेंगी 14 टेबल

सभी प्रत्याशी,अपने मतगणना अभिकर्ताओं के नाम चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप-18 पर 01 जून तक करेंगे प्रस्तावित, सभी मतगणना अभिकर्ताओं के परिचय पत्र होंगे जारी

आगरा।  18-आगरा (अ०जा०) एवं 19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ मतगणना की तैयारियों से संबंधित बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में,कलक्ट्रेट, सभागार में आगरा में  संपन्न हुई।

बैठक अपर जिलाधिकारी(नगर) द्वारा द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए जनपद-आगरा की 18-आगरा (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 19 फतेहपुर सीकरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त किए जाने से संबंधित निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया।बैठक में बताया गया कि सांसद, मंत्री, विधायक तथा सरकारी सुरक्षा प्राप्त आदि व्यक्ति मतगणना अभिकर्ता नहीं बनेंगे, आगरा -18 (अ.जा.) में प्रत्येक विधानसभावार 14-14 कुल 56 टेबल तथा डाक मतपत्रों की गणना हेतु 14 टेबल लगेंगी जलेसर विधानसभा की मतगणना जनपद एटा में संपन्न होगी। इसी प्रकार फतेहपुर सीकरी-19 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु 14-14 कुल 70 टेबल लगाई जाएंगी तथा 14 टेबल डाक मतपत्रों हेतु स्थापित होंगी।

गणना की प्रक्रिया को देखने के लिए प्रत्येक प्रत्याशी विधानसभावार 15-15 मतगणना अभिकर्ता एवं डाक मतपत्रों की गणना हेतु मेजों के अनुसार 14- 14 मतगणना अभिकर्ता अनुमन्य होंगे। समस्त प्रत्याशी मतगणना स्थलों पर अपने गणना अभिकर्ताओं को खानपान व्यवस्था हेतु एक एक वाहन अनुमन्य होगा जिसका प्रयोग 09 से 10 बजे तथा 01से 02 बजे के बीच कर सकते हैं, सभी प्रत्याशी अपने हस्ताक्षर से चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित,प्रपत्र -18 पर अपने मतगणना अभिकर्ताओं के नाम प्रत्येक अभिकर्ता के 03 फोटो सहित 01 जून शाम 05 बजे तक जिला सेवा योजन कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में जमा करेंगे, जिलाधिकारी ने बताया कि सभी के अलग अलग रंग के पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।

मतगणना स्थल चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी, मतगणना सुबह 08 बजे प्रारंभ होगी, सर्व प्रथम डाक मतपत्रों में शामिल ईटीवीपी की स्कैनिंग कर डाक मतपत्रों की गिनती होगी। बैठक में बताया गया कि मतगणना के दौरान 18-आगरा (अ०जा०) एवं 19 फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सहायक रिटर्निग आफिसर द्वारा आयोग के निर्देशानुसार रेण्डमली 05-05 मतदेय स्थलों की पर्ची निकाल कर उनकी वी०वी०पैट मशीनों की पर्चियों को निकाल कर गिनती की जाएगी तथा सी०यू० की संख्या से मिलान कर उनको लिफाफे में रखकर सील किया जाएगा।

उक्त कार्य में प्रत्याशी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।मतगणना समाप्ति उपरान्त 18-आगरा (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86-एत्मादपुर, 87-आगरा कैन्टोनमेन्ट (अ०जा०), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर की मतदेय स्थलवार वी०वी०पैट मशीनों की पर्चियों को निकालकर काले लिफाफे में रखकर उनको सीक्रेट सील से सील किया जाएगा तथा समस्त मतदेय स्थलवार लिफाफो को स्टील बाक्स में रखकर उस स्टील बाक्स को सील कर मतगणना वाले प्रपत्रों के सील्ड स्टील बाक्सों के साथ नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, टूण्डला रोड, आगरा में चिन्हित दुकान के स्ट्रांग रूम में सील किया जाएगा।
उक्त कार्य में प्रत्याशी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है।


मतगणना समाप्ति उपरान्त 18-आगरा (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86-एत्मादपुर, 87-आगरा कैन्टोनमेन्ट (अ०जा०), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर की पोल्ड ईवीएम (बी०यू० एवं सी०यू०) को नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति, आगरा में बने वेयरहाउस नं02 में रखकर सील किया जाएगा। उक्त विधानसभा क्षेत्रों की वी०वी० पैट मशीनों को मण्डी समिति में चिन्हित दुकान के स्ट्रांग रूम में सील किया जाएगा। उक्त कार्य में प्रत्याशी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है।


मतगणना समाप्ति उपरान्त 19-फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 90-आगरा ग्रामीण (अ०जा०). 91-फतेहपुरसीकरी, 92-खेरागढ़, 93-फतेहाबाद, 94-बाह की मतदेय स्थलवार वी०वी०पैट मशीनों की पर्चियों को निकालकर काले लिफाफे में रखकर उनको सीक्रेट सील से सील किया जाएगा तथा समस्त मतदेय स्थलवार लिफाफो को स्टील बाक्स में रखकर उस स्टील बाक्स को सील कर मतगणना वाले प्रपत्रों के सील्ड स्टील बाक्सों के साथ तहसील सदर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में स्ट्रांग रूम कक्ष संख्या 01 में सील किया जाएगा। उक्त कार्य में प्रत्याशी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है।


मतगणना समाप्ति उपरान्त 19-फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 90-आगरा ग्रामीण (अ०जा०), 91-फतेहपुरसीकरी, 92-खेरागढ़, 93-फतेहाबाद, 94-बाह की पोल्ड ईवीएम (बी०यू० एवं सी०यू०) को तहसील सदर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में प्रथम तल पर बने वेयरहाउस में रखकर सील किया जाएगा। उक्त विधानसभा क्षेत्रों की वी०वी०पैट मशीनों को तहसील सदर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में भूतल पर बने वेयरहाउस में सील किया जाएगा। उक्त कार्य में प्रत्याशी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है।18-आगरा (अ०जा०) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86-एत्मादपुर, 87-आगरा कैन्टोनमेन्ट (अ०जा०), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर की कैटेगरी सी (डिसपर्सल के दौरान खराब) ईवीएम एवं वी०वी०पैट को तहसील सदर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में बने कक्ष में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना समाप्ति उपरान्त 19-फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 90-आगरा ग्रामीण (अ०जा०). 91-फतेहपुरसीकरी, 92-खेरागढ़, 93-फतेहाबाद, 94-बाह की कटेगरी सी (डिसपर्सल के दौरान खराब), कटैगरी डी (अनपोल्ड ईवीएम) जोकि पुलिस फायर स्टेशन खेरागढ में रखी हुई है, को सहायक रिटर्निग आफिसर द्वारा लाकर तहसील सदर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में भूतल पर बने वेयरहाउस में कटैगरी डी की तथा उसी परिसर में बने कक्ष में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कटेगरी सी की ईवीएम को रखा जाएगा। उक्त कार्य में प्रत्याशी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर  अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  अजय कुमार, एडीएम वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला, एडीएम प्रोटोकॉल  प्रशांत तिवारी, एडीएम न्यायिक धीरेन्द्र सिंह सहित सुरेश चंद्र कर्दम, रामेश्वर चौधरी प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।