अन्यउत्तर प्रदेश

विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं आज से


आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय, चतुर्थ, षष्ट सेमेस्टर और स्नात्तकोत्तर अष्टम / द्वितीय, दशम और चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा 28 मई से प्रारंभ हो रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पाठ्यक्रम की मेजर और माइनर विषयों की यह परीक्षा तीन पाली में संपन्न होगी। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी नोडल केंद्रों के साथ परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका और प्रश्नपत्र पहुंच चुके हैं, वहीं सभी कॉलेजो के विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र भी जारी किए जा चुके हैं।

जिन्हें परीक्षार्थी अपने कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ ओमप्रकाश ने बताया की 28 मई से शुरू हो रही सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा तीन पाली में होगी। पहली पाली सुबह 7:00 से 9:00, दूसरी पाली सुबह 10 से 12 बजे और तीसरी पाली दोपहर 1:00 से शाम 3:00 बजे की पाली में संपन्न होगी। उक्त परीक्षा 29 जून तक चलेगी, जिसका विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका है।विश्वविद्यालय की माननीय प्रो आशु रानी ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा को पारदर्शितापूर्ण व नकल विहीन कराने के लिए सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों पर आनलाइन नजर रखी जाएगी। सचल दल लगातार केंद्रों का भ्रमण करा इसकी निष्पक्षता पर नजर रखेंगे।