भागलपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन भागलपुर चैप्टर, भारतीय पोषण संघ एवं सफाली संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सेमिनार सह वेबीनार का आयोजन सफाली परिसर सराय में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सफाली बाल मंडली सदस्य के स्वागत गान से हुआ ।आयोजन में उपस्थित सभी भागीदारों का स्वागत छोटू कुमार चंदन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो डॉफारूक अली, पूर्व कुलपति जयप्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा ने अपने संबोधन में पीपीटी के माध्यम से कहा कि 1987 से ही तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है लेकिन फिर भी तंबाकू सेवन का चलन कम नहीं हुआ है। एक सिगरेट पीने से जिंदगी के 11 मिनट कम हो जाते हैं। तंबाकू सहित पदार्थ में निकोटिन होता है जो मीठे जहर की तरह काम करता है। दुनिया भर में तंबाकू उत्पादन में हम तीसरे नंबर पर हैं। 80 लाख लोग सालाना तंबाकू से मरते हैं। उन्होंने इस्मोकलेस और स्मोक वाले तंबाकू सेवन पर भी प्रकाश डाला।
डॉ अली ने लोगों से अपील कि की तंबाकू, गुटका, पान मसाला, चिलम,हुक्का, जर्दा, खैनी बीड़ी, आदि चीजों पर पैसे ना खर्चा करके दूध खरीदने, कपड़े खरीदने, फल एवं सब्जियों पर खर्च करने को कहा और उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि अगर कोई घर के लोग तंबाकू का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें नहीं करने के लिए कहे। उन्होंने 2003 और 2004 के कानून में संशोधन करने की अपील की है और कंप्रिहेंसिव बैंड की मांग की। सिगरेट पुराने सेवन करने वाले को मारते जाता है और नए को जोड़ते जाता है ये बातें सभी के समझ में आनी चाहिए तभी यह कार्यक्रम सफल होगा। वही गुलअफशा ने कहा कि जिंदगी एक अनमोल तोहफ़ा है जो ईश्वर और अल्लाह के द्वारा दिया गया है । इस अनमोल तोहफा को खैनी, बीड़ी,पान, गुटका,तंबाकू आदि चीजों में बर्बाद ना कर संभाल कर रखना चाहिए।
वही डॉक्टर शाहिदा खानम ,पूर्व विभाग अध्यक्ष तिलकामांझी वि वि भागलपुर ने कहा कि सिगरेट के दाम अगर बढ़ा दे तो निम्न वर्ग के लोगो के पहुंच से बाहर हो जाएगा। लोगों में जागरूकता ला कर तंबाकू से निजात पाया जा सकता है। पाटलीपुत्रा वि वि से डॉक्टर अनुराधा, मुंगेर यूनिवर्सिटी से डॉक्टर शाहिद रजा जमाल विभाग अध्यक्ष, विश्वविद्यालय उर्दू विभाग, डॉ शेफाली विभागाध्यक्ष गृहविज्ञान तिलकामांझी वि वि भागलपुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में दानिश, छोटू कुमार चंदन ने हम भूमिका निभाई। ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से दर्जनों लोग जुड़े।
धन्यवाद ज्ञापन राहुल कुमार ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।