संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिले में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। इसने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। शहर का तापमान का 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। नौतपा के बीच आसमान से जैसे आग बरस रहा है। गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भीषण गर्मी के चलते बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। शहर से लेकर गांव तक ट्रांसफार्मर और केबल में फाल्ट आने से विभाग को अघोषित विद्युत कटौती करनी पड़ रही है। बीती रात कालू कुंआ चौराहा के पास लगा ट्रांसफार्मर आग का गोला बन जल उठा। पूरी रात आपूर्ति ठप हो गई।
विद्युत कटौती के चलते कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है। हालत ऐसी है कि कई जगहों पर विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को भी ठंडा करने की जरूरत पड़ रही है। इसके लिए अब विद्युत उपकेंद्रों पर ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए कूलर लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से बिजली की खपत बढ़ गई है।इसकी वजह से ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर हीट हो रहे हैं।