अन्यउत्तर प्रदेश

वृद्धा आश्रम बदहाली का शिकार:जजों नें प्रबंधक को लगाई फटकार


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। वृद्ध आश्रम बेहाली में है। यहां रह रहे वृद्ध उचित खान -पान एवं स्वास्थ के लिये मोहताज हैं। जजों की की टीम नें निरीक्षण किया तो अव्यवस्थयें परत दर परत खुल गई। निरीक्षण विशेष न्यायाधीश छोटेलाल यादव, श्रीपाल सिंह अपर जिला जज प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भगवान दास गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए सीलिंग फैन व कूलरों की जांच की गई। जिसमें दो कूलर तकनीकी खामी से बंद मिलें। प्रबंधक द्वारा अभी तक उसे सही नहीं कराया गया। है।इस पर न्यायाधीशो नें अत्यंत रोज व्यक्त किया। शीघ्र ही कूलरों को ठीक करा कर संवासियों के लिए उपयोग में ले जाने के निर्देश दिए।

संवासियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेने पर संवासी माहिती के चेहरे पर गिर जाने के कारण चोट थे ,पर इलाज नहीं कराया गया। मुन्ना खान द्वारा बताया गया कि उन्हें सुबह से कई बार चक्कर आए किंतु अभी तक इलाज नहीं कराया गया। जिस पर निर्देशित किया गया कि अविलंब दोनों का इलाज कराया जाय। संवासियों को लू से बचाव हेतु शुद्ध पीने का पानी, भोजन में सलाद की मात्रा अधिक देने एवं ग्लूकोज पाउडर बराबर देनें के निर्देश दिए गए।


भोजन के संबंध में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता ने स्टोर इंचार्ज को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए संवासियों को तरोई, लौकी व अन्य हरी पत्तेदार सब्जियां भी खाने में दी जाए। श्रीपाल सिंह अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साफ सफाई बराबर बनाए रखने हेतु वृद्धनिर्देशित किया गया एवं लू से बचाव हेतु दरवाजा में पर्दे डालने खाने में प्याज की सलाद व दही आदि दिए जाने के निर्देश दिए गए।