बड़ी मस्जिद के पास स्थित क्षेत्रों में पानी के लिए त्राहिमाम…..
कभी भी जल संस्थान व नगर निगम के लिए फूट सकता है क्षेत्रीय जनता का आक्रोश…..
आगरा: ताज़नगरी आगरा के वार्ड 78 के अंतर्गत शहीद नगर के कई क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा गया है। भीषण गर्मी में विकराल समस्या होने के बावजूद विभागीय अधिकारियो का इस और कोई भी ध्यान नहीं है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि पानी कि समस्या को लेकर वह कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन पानी कि समस्या का समाधान आज तक नहीं कराया गया है। भीषण गर्मी में नलो में पानी न आने से त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है। सबसे बड़ी समस्या बड़ी मस्जिद के पीछे छोटे पार्क में बनी हुई हैं। यहाँ महीनो से पानी नही आ रहा हैं। जलकल विभाग की और से कभी कभी एक टैंकर भेजकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर लिया जाता हैं। 100 से अधिक मकानों में एक टैंकर से क्षेत्रीय जनता के बीच पानी लेने की होड़ से मच जाती हैं। इधर विभाग एक टैंकर भेजकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता हैं। स्थाई समाधान नाम मात्र भी नही हैं। अधिकारी आँखो पर काली पट्टी व कानो में रूई लगा कर कुम्भकरण कि नींद में सोये हुए है।
बताते चले की एक तरफ प्रदेश कि योगी सरकार लगातार जनता के हित के लिए कार्य कर रही है तो वही विभाग में बैठे अधिकारी योगी सरकार कि विकास के प्रति किए जा रहे कार्य कि योजनाओ को पतीला लगाते हुए दिखाई दे रहे है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि वह जल संस्थान के जूनियर इंजिनियर से लेकर सचिव तक को शहीद नगर में हो रही पानी कि समस्या से लगातार अवगत करा चुके है लेकिन अधिकारी सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे है।