संवाद/ विनोद मिश्रा
बाँदा। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी पर किसी अनहोनी को लेकर प्रशासन रेड एलर्ट हो गया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तथा प्रबन्ध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम अमित किशोर की उपस्थिति में बैठक कर संभावित दुर्घटनाओं एवं सतर्कता पर चर्चा हुई।बैठक में डीएम ने 14 विभिन्न एसोशिएसन जैसे होटल, उद्यमियों, गैस एजेन्सी संचालकों, मैरिज हाॅल, कोचिंग सेन्टर, विद्यालय के प्रबन्धकों से कहा कि अग्निसमन की घटनाओं को रोकने के लिए अपने-अपने संस्थानों में अग्निशमन यंत्र लगवाये। आवश्यक संसाधनों को उपयोग में लायें, क्योंकि अग्निसमन की दुर्घटनायें बढ रही हैं।डीएम नें कहा कि विद्युत ट्रान्सफार्मरों के आस-पास गन्दगी/कूडा आदि एकत्र न होने दें।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम अमित किशोर ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा पुराने एवं जर्जर तारों को बदलने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत शार्ट सर्किट होने से भी अग्नि दुर्घटनायें होती हैं, इसलिए व्यवसायिक संगठन एवं उद्यमी अपने विद्युत लोड के अनुसार उसी क्षमता का कनेक्शन प्राप्त करें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली की समस्याओं के निस्तारण हेतु सभी अधिकारी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल फोन रिसीव करें और उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करें। सुनिश्चित करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, मुख्य अभियंता विद्युत आरिफ अहमद सहित अनिल वर्मा विद्युत सुरक्षा, सभी उप जिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।