उत्तर प्रदेशजीवन शैली

नौतपा 25 मई 2024 से शुरू होकर 02 जून तक रहेगा जानिए इसके बारे में करें खबर क्लिक

आगरा। साल के सबसे गर्म नौ दिनो को नौतपा कहा जाता है। अबकी बार नौतपा 25 मई 2024 से शुरू होकर 02 जून तक रहेगा। 25 मई को 3:17 पर सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा का शुभारंभ हो गया। सूर्य 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के प्रथम 9 दिन को नौतपा माना जाता है। इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती हैं। नौतपा (साल के सबसे गर्म नौ दिन) के समय सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है।

इस कारण से तेज गर्मी पड़ती है। यदि नौतपा के सभी नौ दिन पूरे तपें तो यह अच्छी बारिश के संकेत माने जाते हैं। इस दौरान सूर्य 8 जून तक 23 अंश 40 कला तक रहेंगे। इसका कारण है कि रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चंद्रमा होता है। सूर्य तेज और प्रताप का प्रतीक माना जाता है जबकि चंद्र शीतलता का प्रतीक होता है। सूर्य जब चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करते है तो सूर्य इस नक्षत्र को अपने प्रभाव में ले लेता है, इस वजह से ताप अधिक बढ़ जाता है।ज्योतिष मान्यता के अनुसार यदि कि सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण यह मानसून का गर्भकाल आ जाता है और इसी कारण नौतपा को मानसून का गर्भकाल भी कहा जाता है।