उत्तर प्रदेशजीवन शैली

महोबा-कुलपहाड़ रेलखंड में दोहरीकरण एवं नाट इंटरलाकिंग:सात से कई ट्रेनें रहेंगी रद्द


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। बाखबर हो जाईये। रेल दोहरी करण नें गति पकड़ी है। महोबा-कुलपहाड़ रेल खंड पर ट्रैक का दोहरीकरण हो रहा है। इसके चलते रेलवे ने झांसी-प्रयागराज रूट की कई ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त कर दिया है। इसमें झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस सहित झांसी-मेमू, झांसी-मानिकपुर मेमू भी शामिल हैं। महोबा-कुलपहाड़ रेल खंड में दोहरीकरण व महोबा स्टेशन में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में रेलवे ने झांसी-बांदा मेमू ट्रेन नंबर 01809 व 01810 और महोबा-खजुराहो ट्रेन नंबर 01821 व 01822 को सात जून से 9 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है।


ट्रेन नंबर 11801 झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 01915 झांसी-मानिकपुर मेमू 9 जून को स्थगित रहेगी। ट्रेन नंबर 01816 मानिकपुर-झांसी मेमू 10 जून को स्थगित रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस का आठ जून को मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर, खजुराहो होकर संचालित की जाएगी। व ट्रेन संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस का नौ जून को मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह खजुराहो-ललितपुर होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलेगी। डूमरा, महोबा, कुलपहाड, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाडी में ठहराव नहीं लेगी।