संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। शहर के लाइफ इंश्योरेंस के ऑफिस में आग लग गई। आग इतनी तेज थी की 3 घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ऑफ़िस में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। एक करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंद्रा नगर स्थित सिद्दीकी कॉम्प्लेक्स में में चल रहे एसबीआई लाईफ इंश्यारेंस के दफ्तर में आग लग गई। यह इतनी तेज थी उसे काबू पाने लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 घंटे तक मेहनत की। रविवार की देर शाम देर शाम को आग लगी। रात लगभग साढ़े दस बजे काबू पाया सका। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज थी की उसकी लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थी।
मौके पर पहुंची कई दमकल गाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया जा सका। वहीं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के कर्मचारी ने बताया कि हमे सूचना मिली थी की ऑफिस में आग लग गई। हम तुरंत ऑफिस पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी है।
ऑफिस में रखा सारा सामान खाक हो गया है। वही एक करोड़ रुपए का नुकसान बताया गया है।