संवाद।विनोद मिश्रा
बांदा। किसानों के लिए अच्छी खबर है। काश्तकार 90 फीसदी सब्सिडी पर खेतों की नलकूप से सिंचाई करने के लिए सोलर प्लांट लगवा सकेंगे। यही नहीं, सोलर पावर प्लांट ऑनग्रिड हो, जिससे बिजली बेचकर कमाई भी कर सकेंगे।
बिजली निगम के अनुसार किसानों को नलकूप चलाने के लिए 85 रुपये प्रति हॉर्सपावर के हिसाब से हर माह बिजली का बिल चुकाना पड़ता है। किसानों को बिजली पर होने वाले खर्च से बचाने और बिजली बनाकर बेचने से कमाई कराने के लिए यूपी-नेडा बेहतर योजना लेकर आया है। चूंकि खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप नियमित रूप से नहीं चलता है, इसलिए बिजली बेचकर किसान अच्छी कमाई कर सकेगा। किसानों को सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए सरकार 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है ताकि ज्यादा आर्थिक बोझ भी नहीं पड़े। यूपी-नेडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि 90 फीसदी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए 323 किसान आवेदन कर चुके हैं। इन आवेदनों की जल्द जांच कराकर सोलर पावर प्लांट लगाने की दिशा में काम किया जाएगा।
पंप की क्षमता सोलर पावर प्लांट कीमत केंद्रांश राज्यांश कृषक अंश के संबंध में तीन एचपी 4.5 कि.वा.कीमत 265439 रुपये ,इसमें क्रेन्द्र का अंश 79632 राज्य का 159263 और कृषक का 26544 रुपये होगा। इसी क्रम में पांच एचपी 7.5 कि.वा. 426750 128025 256050 42675,7.5 एचपी 11.2 कि.वा. 623909 187173 374345 62391 होगा।