आगरा। महाराष्ट्र के नागपुर से ताजमहल देखने आए महिलाओं के समूह से एक 72 वर्षीय महिला पर्यटक श्रीमती आशा करंडे बिछड़ गई जो गलती से ताजमहल के पश्चिमी गेट से निकलकर आर बैरियर के तरफ चली गई और उनके साथी पश्चिमी गेट पार्किंग की तरफ चले गए काफी देर खोजने के बाद जब वह नहीं मिली तो उनके बिछड़ने की सूचना उनके महिला साथी उषा कुम्हारे द्वारा पश्चिमी गेट पर नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप शिवराज सिंह को दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरटी सेट मैसेज, अनाउंसमेंट एवं सीसीटीवी फुटेज आदि साधनों का प्रयोग कर 30 मिनट के अंदर महिला पर्यटक को खोजकर परिजनों से मिलवाया गया। अपनी बिछडी हुई साथी को पाकर ग्रुप के साथियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और आगरा पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया एवम अपने अनुभव साझा किये ।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शिवराज सिंह ,मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार,महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी गार्ड अशोक कुमार सम्मिलित है।