संवाद/ विनोद मिश्रा
बाँदा। लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी को परवान चढ़ाने के बाद डीएम दुर्गा शक्ति जन समस्याओं के निदान की कमान फिर से संभाल ली है। बबेरू कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया। निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ करें।सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 4 शिकायतों का एनसीआर दर्ज कर मौके पर निस्तारण कराया। 5 राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर जॉच टीमें रवाना की। अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
एक शिकायतकर्ता नें बताया की वह बीमार है। परिवार वाले उसका इलाज नही करवा रहे। डीएम नें मरीज रंजीत कुमार को गाड़ी में सीएचसी भिजवाया। डाक्टर्स को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानें के निर्देश दिये। उन्होंने ईओ बबेरू प्रदुम्म कुमार को निर्देश दिया कि रावण मैदान, जंगल मैदान एवं ईश्वरी तालाब की साफ-सफाई करायी जाए,वह निरीक्षण करेंगी। एमआरएफ संचालन के विषय में भी जानकारी प्राप्त की।
इस कार्यक्रम में अपर उप जिलाधिकारी नमन मेहता, सीओ, तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।