उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

अर्थ शास्त्र एवं संगीत गायन की प्रायोगिक व शोध-परियोजना की मौखिक परीक्षा 

आगरा कॉलेज, आगरा के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला के अनुसार अर्थ शास्त्र एवं संगीत गायन की प्रायोगिक व शोध-परियोजना की मौखिक परीक्षा कॉलेज में आयोजित की जा रही है, जिनका कार्यक्रम निम्नवत है
अर्थ शास्त्र विभाग
दिनांक 11 जून 2024, समय प्रातः 10 बजे से एमए अर्थ शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर
दिनांक 12 जून 2024, समय प्रातः 10 बजे से बीए अर्थ शास्त्र षष्ठम सेमेस्टर
दिनांक 27 जून 2024, समय प्रातः 10 बजे से एमए अर्थ शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर
दिनांक 13 जून 2024, समय प्रातः 10 बजे से बीए द्वितीय,चतुर्थ, षष्ठम (2,4,6) सेमेस्टर के सभी संगीत गायन की प्रयोगात्मक  परीक्षाएं कक्ष संख्या 101  संगीत विभाग में संपन्न होगी।
उन्होंने संबंधित छात्र छात्राओं को संबंधित विभाग में नियत तिथि व समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। सभी विद्यार्थियों की उपस्तिथि अनिवार्य है, अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायित्व होंगे।