ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने वाली सीमा हैदर की लव स्टोरी में नया मोड़ आने वाला है। सीमा की जिंदगी का एक पुराना पन्ना अब फिर खुलने वाला है। पाकिस्तान से सीमा का पति जल्द भारत आ सकता है। सीमा की जिंदगी में उसका पुराना पाकिस्तानी पति फिर उसके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। इस दौरान सीमा का पति दावा करेगा कि सचिन मीणा के साथ उसकी लव स्टोरी फर्जी है।
सीमा के खिलाफ ग्रेटर नोएडा कोर्ट में होंगे सबूत पेश
दरअसल, सीमा का पहला पति गुलाम हैदर सूरजपुर स्थित कोर्ट में सीमा और अपने बच्चों को उसके होने का दवा पेश करेगा। गुलाम के वकील की माने तो वह 10 जून को भारत आ रहा है। वह भारत आकर कोर्ट में सभी सबूत पेश करेगा। इसके अलावा सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने उनके खिलाफ कई जगहों पर मुकदमे दायर कर दिए हैं। गुलाम ने पहले गाजियाबाद की अदालत में भी सीमा और उसके दूसरे पति सचिन के खिलाफ केस किया था। इसके अलावा उसने हरियाणा के पानीपत की अदालत में भी सीमा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इस केस में ग्रेटर नोएडा पुलिस को भी पार्टी बनाया है।
“तुम्हारा बाप आ रहा है“
गुलाम हैदर अब भारत आने की तैयारी में है। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने बच्चों को बोला, “बच्चों तुम्हारा बाप अब इंडिया आ रहा है।” गुलाम हैदर की 10 जून को ग्रेटर नोएडा की एक अदालत में पेशी है। इसके अलावा गुलाम हैदर की ओर से पानीपत कोर्ट में सीमा हैदर, रबूपुरा थाना प्रभारी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, फेसबुक, गूगल और इंस्टाग्राम को पार्टी नोटिस जारी किया है।
सीमा और सचिन की लव स्टोरी में कब क्या हुआ?
बीते 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची। करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023 की सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया। उसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सीमा हैदर किसी भी शर्त पर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकती है।
सीमा हैदर और सचिन की मुलाकात कैसे हुई?
सीमा हैदर की उम्र अभी 27 साल है। उसका निकाह 19 साल की उम्र में गुलाम हैदर से हुआ था। गुलाम हैदर और सीमा हैदर के चार बच्चे हैं। सीमा का कहना है कि उसका पति उसको छोड़कर सऊदी अरब भाग गया था। जिसके बाद वह अकेली हो गई थी। वह अपने जीवनसाथी की तलाश करने लगी। सीमा हैदर को पब्जी गेम खेलने का शौक था। पब्जी गेम खेलते हुए सीमा और सचिन मीणा की मुलाकात हुई। यह मुलाकात प्यार में बदल गई और दिनों ने साथ जीने-मरने का फैसला लिया। उसने बाद सचिन के साथ आगे की जिन्दगी जीने के लिए सीमा अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई।