जीवन शैली

गुजरात की 65 वर्षीय महिला पर्यटक को खोजकर ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया


आगरा । गुजरात के भावनगर से ताजमहल देखने आए पर्यटकों के समूह से 65 वर्षीय महिला पर्यटक श्रीमती ऊनी बेन पश्चिमी गेट टिकट काउंटर के पास से भीड़ में बिछड़ गई उनके परिजन उन्हें 1 घंटे तक खोजते रहे वह नहीं मिली। परेशान परिजनों ने इसकी सूचना पश्चिमी गेट पर नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनाउंसमेंट, आरटी सेट मैसेज, सीसीटीवी फुटेज इत्यादि साधनों का प्रयोग करके 30 मिनट के अंदर बिछड़ी हुई महिला को खोज कर उनके परिजनों से मिलाया अपनी बिछड़ी हुई माता को पाकर उनका पुत्र नरेंद्र बहुत खुश हुआ और उसने आगरा पुलिस की सहायता के लिए सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया तथा अपने अनुभव भी साझा किये। आपको बताते चलें कि ताजमहल पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते है जिनके परिजनों से बिछड़ने की सूचना हो या उनके कीमती सामान जैसे मोबाइल, पर्स ,बैग इत्यादि सामान के गुम होने की सूचना पर ताज सुरक्षा पुलिस “सेवा सुरक्षा एवं संवेदना” की भावना के साथ 100 प्रतिशत रिकवरी कर पर्यटकों का दिल जीत रही है।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक शिवराज सिंह,मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार,
महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी,गार्ड अशोक कुमार सम्मिलित है।