जीवन शैली

ताज सुरक्षा पुलिस ने ताज से बिछड़े सात वर्षीय बच्चे को खोज कर मां से मिलवाया


आगरा । मथुरा से ताजमहल देखने आए पर्यटक अमित कुमार का 07 वर्षीय बालक दिव्यांग ताजमहल के पश्चिमी गेट के प्रवेश द्वार के पास से रविवार को भीड़ अधिक होने के कारण बिछड़ गया उनके माता-पिता द्वारा काफी तलाश किया गया जब वह नहीं मिला तो उन्होंने परेशान होकर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को सूचना दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरटी सेट मैसेज, अनाउंसमेंट एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बच्चे को मात्र 20 मिनट के अंदर खोज कर उसकी मां श्रीमती स्नेहलता एवं परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।अपने बिछड़े हुए बच्चे को पाकर परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए आगरा पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और अपने अनुभव साझा किए ।
पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक शिवराज सिंह,मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार,
महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित है।