उत्तर प्रदेश

खनन मामले में बड़ी कार्यवाही, बबना चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित

संवाद। तौफीक फारूकी

फर्रुखाबाद: खनन मामले में पुलिस अधीक्षक नें बड़ी कार्यवाही है | जिसमे बबना चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है| जेएनआई की खबर पर बड़ी कार्यवाही हुई है|

दरअसल थाना नवाबगंज में तैनात सिपाही राहुल कुमार की खनन माफियाओं नें ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी| नामजद आरोपियों खनन माफिया प्रदीप यादव पुत्र सहवीर यादव निवासी चंदन नगला नवाबगंज व भूपेन्द्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र यादव निवासी नगला लाहौरी मेरापुर कोबीते दिन ही मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था|
वहीं खनन मामले में दोषी नवाबगंज के बबना चौकी प्रभारी भूकेन्द्र सिंह , थाना जहानगंज के हेड कांस्टेबल सुनील यादव , थाना नवाबगंज के कांस्टेबल चमन सिंह, कर्मवीर सिंह व कांस्टेबल 112 टिंकू को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने निलंबित किया है |