उत्तर प्रदेशराजनीति

बांदा में संभावित बाढ़ से एलर्ट हुई सरकार : मंत्री रामकेश नें भेजी एनडीआरएफ टीम


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिले में बाढ़ की प्रबल आशंका को लेकर जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद एहतियातन एलर्ट हो गये हैं।उनके निर्देश पर एनडीआरएफएफ टीम यहां लखनऊ सेआई है। सोमवार को सदर तहसील के चटतटगन,कनवारा, ब्रम्हा डेरा, छानी,बोधीपुरवा में एनडीआरएफ की टीम नें भ्रमण किया।आपातकालीन सम्बंधित उपायों की जानकारी ली। गांव के लोगों को इकट्ठा करके आपदा से निपटने के बारे में जानकारी दी। साथ ही आपदा में होने वाले नुकसान से मिलने वाली सरकारी सहायता के बारे में अवगत कराया।आपदा से निपटने जैसे सर्पदंश से बचने एवम बाढ़ से निपटने बारे में ग्रामीण लोगों को जानकारी दी।


एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व जिलाअधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी इस टीम ने बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट कि संपूर्ण जानकारी प्राप्त की I इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य किसी घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव एजेंसियों का तत्काल रेस्पोंसे करना तथा सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है ।इस दौरे में एनडीआरएफ टीम के टीम कमांडर निरीक्षक अजय सिंह के साथ 10 सदस्यीय टीम डिप्टी कलेक्टर राहुल, राधेश्याम सिंह तहसीलदार, जिला आपदा विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह, दीपक त्रिपाठी लेख पाल एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। गांव का सर्वेक्षण करने के बाद लोगों को जागरूक भी किया गया।