दिल्लीराजनीति

सात राज्यों की 13 सीट पर 10 जुलाई को मतदान

नई दिल्ली – भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग ने बताया कि विधानसभा की 13 सीटों पर 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा और 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी।

आयोग ने विधानसभा की जिन 13 सीटों पर उपचुनाव के तारीखों की घोषणा की है, उनमें बिहार के रूपौली, उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर, पश्चिम बंगाल के रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, पंजाब के जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश के देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, तामिलनाडु के विक्रवंडी और मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा शामिल हैं।

इन सीटों पर उप चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून तय की गई है। आयोग के अनुसार, 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून मुकर्रर की गई है। आयोग के मुताबिक, 13 जुलाई को मतगणना कराई जाएगी। इन सभी सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया 15 जुलाई से पहले पूरी की जानी है।