उत्तर प्रदेशजीवन शैली

बीएड : सात तक अंतिम सेमेस्टर परिणाम आने पर ही 10 जुलाई से शुरू हो पाएगी काउंसलिंग


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। शासन द्वारा तय किए गए शेड्यूल के अनुसार बीएड में प्रवेश के लिए 10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू की जानी है। लेकिन, सभी विश्वविद्यालयों की ओर से सात जुलाई तक स्नातक कक्षाओं के अंतिम सेमेस्टर का परिणाम घोषित किए जाने पर ही तय तिथि पर काउंसलिंग शुरू हो पाएगी। अन्यथा की स्थिति में पिछले साल की तरह से इस बार भी काउंसलिंग की तिथि बढ़ानी पड़ जाएगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के 1.93 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा प्रदेश के 51 जिलों में बनाए गए 470 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

विश्वविद्यालय प्रशासन की 30 जून से पहले परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी है। इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है। सोमवार से उत्तरपुस्तिकाओं की जांच भी शुरू कर दी गई है। 10 जुलाई से बीएड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी। लेकिन, इस तिथि पर काउंसलिंग शुरू होने पर संशय बना हुआ है। ज्यादातर विश्वविद्यालयों की ओर से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का अभी रिजल्ट ही घोषित नहीं किया गया है। यहां तक कि कई विश्वविद्यालयों में तो अभी परीक्षा ही नहीं हुई है। जबकि, काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अंतिम वर्ष की मार्क्सशीट का होना जरूरी होता है। ऐसे में काउंसलिंग की तिथि को बढ़ाना पड़ सकता है।