शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षाओं का शुभारम्भ 01 जुलाई से, इच्छुक छात्र/छात्राऐं 22 जून तक करें आवेदन
आगरा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद आगरा में सभी वर्गो के उत्साही एवं मेधावी छात्र/छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा/जेईई/नीट प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षाओं का शुभारम्भ 01.07.2024 से डा0 बी0आर0 अम्बेडकर आई0ए0एस0/ पी0सी0एस0 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, खन्दारी, आगरा एवं राजकीय इण्टर कालेज, पंचकुईया, आगरा में किया जा रहा है। अभ्यार्थियों को निःशुल्क ऑफलाइन/ऑनलाइन प्रशिक्षण/कोचिंग प्रदान कराये जाने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 22.06.2024 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। ये जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने दी है।
साथ ही उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि इच्छुक छात्र/छात्राऐं दिनांक 22.06.2024 तक अपने शैक्षिक योग्यता, आय, जाति, निवास/आधार कार्ड आदि प्रमाण पत्रों की स्वः प्रमाणित छायाप्रतियों एवं 02 फोटो के साथ मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रभारी श्री मनोज कुमार सिंह मो0 9452196557 से सम्पर्क कर कार्यालय डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, खन्दारी, कार्यालय प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज पंचकुईया एवं कार्यालय जिला समाज कल्याण विभाग, विकास भवन, संजय प्लेस, आगरा से योजना आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।