उत्तर प्रदेशजीवन शैली

मंत्री रामकेश नें बताया : चित्रकूट मंडल में “घर घर” होगा “हर हर गंगे” :11580करोड़ मंजूर


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। चित्रकूट मंडल सहित यूपी के पूरे बुंदेलखंड में अब घर घर हर -हर गंगे होगा। पीने के पानी का संकट समाप्त होगा। इसके लिये 11580 करोड़ रुपये मंजूर हो गये हैं। जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें यह जानकारी दी। जल जीवन मिशन के तहत पीने के पानी की लाइनें बिछाने का काम तेज गति से होगा। इसके लिये 11हजार 580 करोड़ रुपये कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ नें मंजूर किये हैं। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें बताया की जल जीवन मिशन के तहत 26 प्रस्तावों को कैबिनेट नें स्वीकार किया है यह परियोजनायें बांदा,चित्रकूट,महोबाहमीरपुर,जालौन,ललितपुर,झांसी के अलावा सोनभद्र और मिर्जापुर में हैं। इनकी लागत 10580 करोड़ थी। बाद में बढ़कर 11580 करोड़ हो गई।


जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें बताया की लागत में 1394 करोड़ की वृद्धि हुई है। बजट स्वीकृति के बाद अगले दो महीने में बुंदेलखंड के सभी काम पूरे हो जायेंगे। हर गांव में पीने के पानी की पाईप लाईन पहुंचेगी।