संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। भीषण गर्मी के बीच हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती इन दिनों कोढ़ में खाज की तरह साबित हो रही है। विधायक प्रकाश दिवेदी नें अपने कैंप कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कहा की सुधर जाओ। करोड़ों रुपयों का तुम लोगों नें बंदरबांट कर डाला। आपूर्ति व्यवस्था पूर्व की भांति जस की तस बिगड़ी हालात में है। बिजली कटौती से लोगों का घरों में रहना भी दूभर है। लोगों को महज 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। विधायक प्रकाश ने आरडीएसएस योजना के तहत काम कर रही ल्यूमिनो इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को खूब फटकारा और कार्यशैली में सुधार लाने के साथ ही मानक व गुणवत्ता के अनुरूप काम करने की हिदायत दी।जनता की शिकायतों को सुनने के साथ समुचित निस्तारण के निर्देश दिये। ताकि सरकार की छवि धूमिल न हो।
इस दौरान विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि शहर की विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए वह शासन स्तर पर भी प्रयासरत हैं। उनके प्रयास से शहर के जहीर क्लब और नवाब टैंक अतर्रा रोड में दो विद्युत सब स्टेशन प्रस्तावित हैं। जिनकी वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जल्द ही शासन से मिल जाएगी। उन्होंने मुख्य अभियंता को नवीन मोहल्लों में विद्युतीकरण के लिए बिजलेस प्लान के तहत भेजे गए प्रस्ताव शीघ्र स्वीकृत कराने और विद्युतीकरण का काम तेजी से पूरे कराने की हिदायत दी। कहा कि बिजली-पानी लोगों की मूलभूत सुविधाओं में शामिल है। ऐसे में यह लोगों तक पहुंचाना शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। बैठक में मुख्य अभियंता आरिफ अहमद,अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता प्रकाश देव पांडे सहित नगरीय क्षेत्र के सभी उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता शामिल रहे।