जीवन शैली

पर्यटक की हालत बिगड़ने पर ताज सुरक्षा पुलिस ने सहायता की


आगरा । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से ताजमहल देखने आए एक पर्यटक परिवार के 17 वर्षीय बच्चे केशव पुत्र पुष्पेंद्र कुमार की ताजमहल के पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के पास अचानक गर्मी के कारण तबीयत खराब हो गई ,जिसकी सूचना बच्चे के परिजनों द्वारा थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को दी गई। उपनिरीक्षक द्वारा त्वरित प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया तथा बच्चे को कूलर के पास बिठाकर ठंडे पानी की पट्टियां इत्यादि कराई गई और ORS घोल पिलाया गया जिससे कुछ ही देर बाद पर्यटक को आराम मिल गया उनके परिजनों ने अस्पताल ले जाने से मना कर दिया परिवारी जनों ने थाना ताज सुरक्षा पुलिस की तुरंत सहायता के लिए सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और बच्चों को आराम मिलने पर वह ताजमहल देखने के लिए गए ।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी, गार्ड अशोक कुमार सम्मिलित है।