उत्तर प्रदेशजीवन शैली

जिला अस्पताल के छह वेंटीलेटर गायब : सीएमएस इसकी करायेंगे खोज


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिला अस्पताल का वेंटीलेटर गायब हो गया हैं। सीएम एस तक को नहीं मालूम की जीवन रक्षक यह उपकरण कहां और किस हालात में है।वेंटीलेटर तो लापता है ही। इसके अलावा उसके संचालन के लिये प्रशिक्षित स्टाफ भी नहीं है।सुविधा के अभाव में गंभीर मरीज मौत के आगोश में टपकते जा रहे है। कोरोना काल में जिला अस्पताल को मिले छह वेंटिलेटर कहां है, यह जिम्मेदार भी नहीं बता पा रहे हैं। लिहाजा गंभीर मरीज को वेंटिलेटर की सुविधा के लिए रेफर कर दिया जाता है।


आपको बता दूँ की कि लगभग एक माह में भीषण गर्मी के दौरान तेज बुखार से 12 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें से कुछ मरीज वेंटिलेटर की स्थिति में पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें सुविधा नहीं मिल सकी। दूसरी ओर जिला अस्पताल के अधिकारियों का दावा है कि छह वेंटिलेटर तो हैं, लेकिन प्रशिक्षित स्टाफ न होने से मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा नहीं दी जा पा रही है।जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस आरके गुप्ता का कहना है कि उनके कार्यकाल में वेंटिलेटर नहीं आए थे, इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है। फिर भी वह पता कराएंगे कि वेंटिलेटर कहां हैं।