संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद अस्वस्थ हो गये हैं। वह वायरल फीवर से पीड़ित हैं। उनके स्वास्थ का समाचार लेने के लिये उनके आवास पर लोगों की गहमा -गहमी एवं बेचैनी है। दरअसल जलशक्ति राज्य मंत्री नें बांदा एवं हमीरपुर लोक सभा सीट पर पार्टी प्रत्याशियों के सघन प्रचार के अलावा पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार को लेकर काफी फिजकल एवं मानसिक मेहनत की। चुनाव बाद से ही वह शरीर में अस्वस्थता महसूस कर रहे थे। इसके बावजूद वह अपने मंत्रालय के कार्यों एवं समीक्षाओं में व्यस्त रहे। जन समस्याओं के निराकारण के लिये उनका जनता दरबार निरन्तर गुलजार रहा।
इस दौरान अस्वस्थता कुछ ज्यादा बढ़ गई। वायरल फीवर से पीड़ित हो गये। शनिवार को सुबह जब मंत्री रामकेश निषाद के आवास पर जनता दरबार में फरियादी पहुंचे तो उनके अस्वस्थ होने की जानकारी का खुलासा हुआ । फिलहाल चिकत्सकों नें उनके स्वास्थ का परीक्षण कर उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है।