आगरा। गंगा दशहरा के उपलक्ष में बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन ने 21 श्रमिक महिलाओं की पढ़ने वाली बच्चियों को टेबल फैन वितरित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंजली गुप्ता एवं अनुपम कक्कर मौजूद रहीं। इस मौके पर उन्होने संयुक्त रूप से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चियों को आत्म निर्भर बनाने की संस्था की ये योजना सराहनीय है। कार्यक्रम के बारे में और जानकारी देते हुए एनजीओ की अध्यक्ष रिचा वार्ष्णेय में बताया कि हम हमेशा श्रमिक महिलाओं की बच्चियों की सेवा के लिए आगे बढ़कर आई है और आगे बढ़ के हमेशा आते रहेंगे।
आज हम ने अपनी संस्था की ओर से अलग अलग इलाकों से श्रमिकों को बच्चियों गर्मी से राहत देने के लिए टेबल फैन वितरित किए हैं। वहीं संस्था की सचिव मोनिका ने कहा कि आने वाले समय में हमारी एनजीओ बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी। इस अवसर में भव्या ,नीरू वर्मा, रागिनी गुप्ता नीतू अग्रवाल निधि शर्मा बबिता पाठक, सीमाशर्मा ,भारती ,लक्ष्मी शर्मा, भूमिका अग्रवाल ,श्वेता अरोरा, श्वेता पाहुजा, दीप्ति गोयल ,रीता जी , प्रतिभा जी ,अनिता जी सपना आदि मौजूद रहीं।