उत्तर प्रदेशजीवन शैली

गंगा दशहरा आज जानिए इसके बारे में क्या है मान्यता और करिए खबर क्लिक

आगरा।  गंगा दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है जो ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है। इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। अपने पूर्वजों की आत्मा के उद्धार के लिए भागीरथ गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे। गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान करने का विशेष महत्व होता है. गंगा दशहरा पर हर साल गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। ऐसा कहते हैं कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी तरह के पाप मिट जाते हैं।

क्या है पूजन का समय
इस बार गंगा दशहरा आज मनाया जा रहा है । ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून को रात 02 बजकर 32 मिनट से शुरू होगी और दशमी तिथि का समापन 17 जून को सुबह 04 बजकर 34 मिनट पर होगा साथ ही इस दिन पूजन का समय सुबह 7 बजकर 08 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक रहेगा।

जगह जगह बांटा जा रहा है शर्बत

गंगा दशहरे में पवन पर्व पर राहगीरों के लिए लोगों के द्वारा जगह जगह शर्बत बांटा जा रहा है। सड़क किनारे लोग सुबह से ही शरबत बांट रहे हैं। जिससे तेज गर्मी से जूझ रहे लोग इसको पीकर राहत की सांस ले रहे हैं।