उत्तर प्रदेशजीवन शैली

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में रखा गया विशेष योग सत्र जारी


आगरा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जनपद आगरा में मना रहा है योग सप्ताह जिसके अन्तर्गत समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर कराये जा रहे हैं योगासन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में रखा गया विशेष योग सत्र। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद आगरा की समस्त चिकित्सा इकाई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरीय क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त आरोग्य मन्दिरों पर दिनांक 15 जून से 21 जून तक प्रतिदिन योगासन करवा कर योग सत्र आयोजित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

योगासन का महत्व समझाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि योग हमें बहुत से जटिल रोगों से बचाव में सहायक सिद्ध होता है इसलिए हर व्यक्ति को रोजाना योगासन करना चाहिए जिसके लिए शासन द्वारा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में योगाचार्य एवं योग प्रशिक्षक कार्यरत हैं जो सभी को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आरोग्य मन्दिरों से सम्पर्क करके कोई भी योग ज्ञान प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है ।

आज प्रातः 6.30 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में योग सप्ताह के अन्तर्गत एक योग सत्र आयोजित किया गया जिसमें कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के योगाचार्य श्री के पी सिंह द्वारा कराए गए योगासनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया , ये योग सत्र लगभग 1 घन्टा 30 चला जिससे वहां उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं ने योगासन करके सीखा। आज के इस योग सत्र में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री अमित कुमार, चीफ फार्मासिस्ट श्री निहाल सिंह, श्री भरत, श्री अजय शर्मा, श्री दिनेश, श्री दीपक श्रीवास्तव के अतिरिक्त अन्य कर्मचारियों ने योगासन करके सीखे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी जनपद वासियों को सन्देश देते हुए बताया कि गर्मी से बचाव के लिए धूप से बचें जिसके लिए सिर को ढककर रखें, ठन्डा पानी पीते रहे,हरी सब्जियां ताजे फल खाए और स्वस्थ रहें। किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य लाभ के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों को सेवायें प्रदान करने के लिए तत्परता बरतने के लिए निर्देश दिए हैं। अमित कुमार जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी आगरा