संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। जनपद के कासगंज शहर ,विलराम,सोरों,अमापुर, सिढपुरा,सहावर,गंजडुंडवारा, पटियाली,भरगैन आदि शहरी ग्रामीण इलाकों में ईदगाह पर बड़ी तादाद में लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज सुकून के साथ अदा की। नमाज के बाद मुल्क में खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी गई।कासगंज शहर के मोहल्ला नबाब जामा मस्जिद,कस्बा सहावर में मोहल्ला काजी तकिया व बजरिया, गंजदुंडवारा के मोहल्ला खेरू,आवाजी,मंसूर व पूरव थोक,कस्बा पटियाली में मोहल्ला काजी,भरगैन में भी हर साल से ज्यादा ईद पर रौनक देखने को मिली।
इधर डीएम सुधा वर्मा,एसपी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक पुलिस फोर्स के साथ ईद-उल-अजहा के अवसर पर जनपद में नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ईदगाह बिलराम गेट शहर कासगंज का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।