संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें बताया की पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की प्यास यूपी द्वारा बुझाई जा रही है। इसके लिये सीएम योगी नें पड़ोसी धर्म निभाते हुये मंजूरी दे दी है। इसी क्रम में टीकमगढ़ को पीने के पानी की जमरार बांध से आपूर्ति शुरू की गई है।
मंत्री रामकेश ने यह जानकारी एक अनौपचारिक वार्ता में दी। बताया की की वर्तमान में टीकमगढ़ स्थित बरीघाट स्टॉपडैम की जल भंडारण क्षमता मात्र 1 एमसीएम होने के कारण वहां पर पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसे में व्यापक जनहित में इस वर्ष जून 2024 में जमरार बांध से 0.72 एमसीएम जल टीकमगढ़ शहर के पेयजल के के लिए देने का फैसला किया गया है। संबंधित अधिकारियों को इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।जमरार बांध से 0.72 एमसीएम पानी टीकमगढ़ को दिया जा रहा है।