संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। तापमान में उतार-चढ़ाव से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। जहां ठंडे पेय पदार्थ के सेवन से गले में संक्रमण हो रहा है वहीं लोग तेजी से बुखार की चपेट में आ रहे हैं। मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में ऐसे रोगियों में इजाफा हुआ है। विगत तीन दिन सूरज की तेज चमक तो कभी बादलों की छांव की वजह से तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है। जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गर्मी लगने पर लोग ठंडे पेय पीकर गला तर कर रहे हैं, जिसकी वजह से गले में संक्रमण होने के साथ ही जुकाम भी हो रहा है।
यही नहीं, लोग बुखार की भी चपेट में आ रहे हैं। इसका असर यह है कि मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में ऐसे मरीजों की भारी भीड़ रही। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में उपचार कराया। वहीं, बाल रोग विभाग में 105 बच्चों का उपचार किया गया। वहीं, दूसरी तरफ दवा वितरण काउंटर पर भी दवा लेने वालों की लंबी लाइनें लगी रहीं। सीनियर डाक्टर करण राजपूत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा बुखार और गले में संक्रमण के रोगी आ रहे हैं। तापमान के उतार-चढ़ाव के दौरान लोगों को ठंडे पेय का सेवन करने से परहेज करना चाहिए अन्यथा गले में संक्रमण, जुकाम व बुखार हो सकता है।