उत्तर प्रदेशजीवन शैली

सीएमओ सहित ज़िले की चिकित्सा इकाइयों से किया योग सात दिवसीय  सप्ताह का सफल समापन

आगरा। योग सप्ताह के अन्तर्गत समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर कराये गये योगासन  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद आगरा की समस्त चिकित्सा इकाई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरीय क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त आरोग्य मन्दिरों पर दिनांक 15 जून से 21 जून तक प्रतिदिन योगासन करवा कर योग सत्र आयोजित किये गये जिससे सम्पूर्ण जनपद ने स्वस्थ्य रहने और अनेकों गम्भीर बीमारियों से बचने का गुरूमन्त्र योग विद्या का ज्ञान का आदान-प्रदान किया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए आदेश एवं निर्देश का सन्दर्भ लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हमारे प्रदेश और जनपद में प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे और जिसके लिए सर्व प्रथम हमें उन गम्भीर बीमारियों से बचाव करना होगा जो कि हमारे जरा से आलस एवं हमारे बिगड़े हुए खान-पान से अनायास ही हो जाती हैं, यदि जरा सी सावधानी बरतें और अपनी दिनचर्या में सुधार करें तो हम अनेकों अनेक बीमारियों से बच सकते हैं, हमारे बिगड़ी हुई दिनचर्या और खान-पान से मोटापा बढ़ता है

और उस मोटापे से अनेकों बीमारी जैसे डायबिटीज, हृदय सम्बंधी बीमारी, पेट की बीमारियां, हड्डियों से सम्बंधित बीमारियों के अतिरिक्त बहुत सी बीमारियों का घर बन जाता है हमारा शरीर और फिर हमें दवा और चिकित्सकों पर निर्भर रहना पड़ता है अर्थात हमारे शरीर की आजादी समाप्त हो जाती है। इसलिए हमें अपने शरीर की स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने के लिए हमारे दिन प्रतिदिन के कार्यों को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर करना चाहिए जिसके लिए हमें रोजाना योगासन करने चाहिए , सुपाच्य भोजन करना चाहिए ।

जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आरोग्य मन्दिरों हेल्थ वैलनेस सेन्टर्स से सम्पर्क करके समस्त नागरिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है । दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून 2024 को प्रातः 6.30 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में एक योग सत्र आयोजित किया गया जिसमें कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों एवम् अन्य स्टाफ ने भाग लिया जिसमें ए एन एम प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। जिला होम्योपैथिक विभाग से मिथलेश एवं राजपूत योग ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया ।

महिला योगाचार्यों के निर्देशन में आज का ये योग सत्र लगभग 1 घन्टा चला जिससे यहां उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं ने योगासन करके सीखे। आज के इस योग सत्र में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री अमित कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सक डा बिनोद कुमार, चीफ फार्मासिस्ट निहाल चंन्द्र चौधरी, फार्मासिस्ट श्री अजय शर्मा, राम खिलाड़ी, भूपेन्द्र दिवाकर, दिनेश, नितीश श्रीवास्तव , सन्तोष श्रीवास्तव अनिल त्रिपाठी, विनोद कुमार पुनीत मिश्रा विजेन्द्र सैनी , जावेद , विजय कुमार , मुकेश कुमार , माला पटेल, निकिता यादव, सविता यादव, नीतू कुमारी अन्जना अनुराधा पाल, ए एन एम टी सी की

ट्यूटर पिन्की उप्रेती , सन्जू, चांदनी, सुशील कुमार , चुन्नी लाल , विजेन्द्र सिंह सतीश गुर्जर आदि कर्मचारी एवं अधिकारियों ने योग सत्र में योगासन करके सीखे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी जनपद वासियों को सन्देश देते हुए कहा हमें हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए ताकि अपने आपको स्वस्थ रखकर अपने जीवन को और अधिक सुखमय बना सकें । किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य लाभ के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर सम्पर्क करें। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । अमित कुमार जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी आगरा