संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा।वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से बांदा के बीच रेल ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है। ऐसे में रेलवे ने इस मार्ग पर संचालित होने वाली झांसी-बांदा-झांसी मेमू को 22 से बंद हो गई है। यह 30 जून तक नौ दिन निरस्त रहेगी। इस रेलमार्ग की अन्य मेमू ट्रेनों को एक दिन के लिए निरस्त किया है।
जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी-बांदा रेलमार्ग के टेहरका-रानीपुर-मऊरानीपुर स्टेशन पर दोहरीकरण में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। ऐसे में 22 से 30 जून तक झांसी-बांदा-झांसी मेमू निरस्त रहेगी। इसके अलावा 29 जून को झांसी-प्रयागराज मेमू, 30 जून को प्रयागराज-झांसी मेमू, 30 जून को झांसी-मानिकपुर मेमू और एक जुलाई को मानिकपुर-झांसी मेमू निरस्त रहेगी।