उत्तर प्रदेश

सदस्य क्षेत्र पंचायत ने खुद नालियों की सफ़ाई कर अनोखे तरीक़े से जताया विरोध।

संवाद। नूरूल इस्लाम

म्यासुर से हैं सदस्य क्षेत्र पंचायत ज़ाहिद क़ुरैशी

कासगंज।ग्राम पंचायत म्यासुर में प्रधानी के चुनाव को लगभग 3 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अब तक धरातल पर कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है और न ही साफ सफाई होती है और न कभी भी सफाई कर्मी गॉंव में आता है प्रधान व सचिव की मिलीभगत (प्रलोभन) से फर्जी तरीके से उपस्तिथि रजिस्टर में उपस्तिथि दर्ज की जाती है ग्राम प्रधान द्वारा सफ़ाई कर्मी से लिए जाते हैं प्रति माह 8000 ₹ जब कि शासन का आदेश है कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये लेकिन ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार व सचिव उपेंद्र सिंह की मनमानी से न ही कोई खुली बैठक होती है मैन रोड पर नालियों का पानी चल रहा है जगह जगह पुलिया टूटी पड़ीं हैं गंदगी से नालियां चौक पड़ी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम प्रधान द्वारा लगाया जा रहा है पलीता लगातार ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक व जिला स्तर पर उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम प्रधान को शासन व प्रशासन का कोई भय नहीं हैं ग्रामीणों का कहना है जल्द ही ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी के खिलाफ निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही न की गई तो सैकड़ों ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे,
रोष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से राम सिंह साहू,राजू साहू, लाल बहादुर साहू,नवीन चौहान,अवनीश गुप्ता,नीरज साहू, पारुल शर्मा,मनोज,रामनिवास, प्रेमपाल साहू,रियाजुद्दीन कुरैशी, वीरेश साहू,
कुलदीप गुप्ता,मुन्नालाल साहू, रामप्रकाश साहू,राजेश आदि हैं।