उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट ने प्राथमिक विद्यालय की बदली सूरत अब शानदार कक्षाओं में पढ़ेंगे बच्चे

आगरा। राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट ने अपने नवीनतम शैक्षिक प्रोजेक्ट के अंतर्गत शनिवार को पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय का उद्‌घाटन किया इस विद्यालय में अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त 4 कक्षाओं का आरम्भ किया। जिसमें जिसका उद्देश्य बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

राउंड टेबल इंडिया फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो पूरे भारत में शिक्षा और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। लगभग 25 वर्ष से इस ट्रस्ट ने 8665 क्लासरूम ऑल ओवर इण्डिया में बना चुके हैं। इस छात्र शिक्षा परियोजना में 440 करोड़ रूपये की धनराशि का योगदान राउंड टेबल इण्डिया द्वारा किया जा चुका है। जिसके अनतर्गत अब तक 9,50,000 छात्र व छात्रायें शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं।

उद्‌घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों में राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के राबिन अग्रवाल (प्रेसिडेंट रावंड टेबल इंडिया  अभिनव विज (एरिया 5 वेयरमैन  प्रनव अग्रवाल (चेयरमैन एवं दिलीप कुमार सिंह (पूर्व प्रेसिडेंट मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के चेयरमैन नव अग्रवाल ने कहा, “हम इस नए स्कूल के दरवाजे खोलकर रोमांचित हैं, जो अनगिनत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। यह पहल शिक्षा के माध्यम से सामुदायिक विकास और सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।”