उत्तर प्रदेशजीवन शैली

बेसिक शिक्षा परिषद को छात्रों का टाटा : प्रधानाध्यापकों को ठोंका नोटिस


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। प्राथमिक विद्यालयों में छात्र पढ़ने से “न बाबा न”कर रहे हैं। बिसंडा तथा नरैनी ब्लॉक के 119 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालयों में 50 छात्रों से कम नामांकन पर कारण बताओ नोटिस ठोंक दिया गयाहै। 22 जून तक हर हाल में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्पष्टीकरण देने के निर्देश हैं। अन्यथा की स्थिति में प्रधानाध्यापकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होंगी।


बीएसए प्रिंसी मौर्या द्वारा पत्र में बताया कि 11 जून को यू-डायस के पोर्टल से प्राप्त हुए जनपद के सभी प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में अधिकांश विद्यालयों पर 50 की संख्या से भी कम नामांकन पाए गए हैं। जिस पर नामांकन को बढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापकों समेत शिक्षकों द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किये गये। इस स्थिति पर महानिदेशक समेत शिक्षा निदेशक व अन्य उच्चाधिकारियों ने नाराजगी जताई है। बीएसए ने जानकारी दी कि बिसंडा ब्लाक के कुल 35 विद्यालय तथा नरैनी ब्लॉक के कुल 84 विद्यालय शामिल हैं। जिसमे 50 से कम नामांकन है।