उत्तर प्रदेशजीवन शैली

महाराष्ट्र के नन्हे मुन्ने पर्यटकों का आग्रह स्वीकार करती ताज सुरक्षा पुलिस

आगरा , “सेवा सुरक्षा एवं संवेदना” की प्राथमिकता पर कार्य कर रही थाना ताज सुरक्षा पुलिस ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों का ” अतिथि देवो भव”की भावना से उनका सम्मान करते हुए ताजमहल पर सहायता करती है ।
आज महाराष्ट्र के नागपुर से ताजमहल देखने आए एक पर्यटक परिवार के दो नन्ही मुन्नी बेटियां पुलिस अंकल के साथ फोटो खिंचवाने की जिद करने लगी।बच्चों के आग्रह पर ताजमहल पश्चिमी गेट पर नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह ने बच्चों के आग्रह पर उनके साथ फोटो खिंचवाये बच्चे पुलिस के साथ फोटो खिंचवाते हुए बहुत खुश नजर आए उन्होंने सैल्यूट की मुद्रा भी बनाई। थाना ताज सुरक्षा पुलिस की टूरिस्ट फ्रेंडली वर्किंग से ताजमहल पर आने वाले पर्यटक पुलिस की सराहना करते नजर आते हैं।