उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

बेसिक शिक्षकों के लिये बुरी खबर:चेहरा दिखाकर लगेगी डिजिटल हाजिरी


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। बेसिक शिक्षकों के लिये बुरी खबर है! वह सब पठन पाठन में लापरवाही नहीं कर पायेंगे। पहली जुलाई से लगाम लग जायेगी। उपस्थिति पंजिका डिजटली करण हो जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस शिक्षा सत्र से बेसिक स्कूलों के 12 रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे। रजिस्टर डिजिटल होने से अब गैर हाजिर शिक्षक अगले दिन आकर चुपके से हाजिरी नहीं लगा सकेंगे। वहीं बच्चों के स्कूल आने-जाने पर उपस्थिति का पता लगेगा। स्कूल निर्धारित समय पर खुलने लगेंगे। इसके लिए जिले के सभी स्कूलों के बच्चों की हाजिरी डिजिटल लगेगी।


इसके लिए शिक्षकों को टैबलेट दिया जा चुका है। सिम भी वितरित हो चुके हैं। टैबलेट पर चेहरा दिखाकर हाजिरी लगेगी। इन सभी 12 डिजिटल रजिस्टर में मिड डे मील, समेकित, निश्शुल्क यूनिफार्म व अन्य सामग्री, आय-व्यय का ब्योरा, बैठक, निरीक्षण, पत्र व्यवहार, बाल गणना, खेलकूद, पुस्तकालय समेत 12 रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।


अगर, फिर भी दिक्कत आती है तो उनकी समस्या का निदान किया जाएगा। 15 जुलाई तक इन सभी 12 रजिस्टर को डिजिटल करने का समय दिया गया है। अगर इस समय अवधि में काम शुरू नहीं हुआ तो कार्यवाही होगी। इन सभी रजिस्टर को प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। अभी तक शिक्षक छुट्टी आनलाइन भर रहे है।