जीवन शैली

महाराष्ट्र के पर्यटक का ताज से बिछड़ा 3 वर्षीय बच्चा खोजकर ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया


आगरा ,- महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर से ताजमहल देखने आए पर्यटक शेख जसीम का 3 वर्षीय बच्चा शेख हंजला ताजमहल देखने के बाद बाहर जाते समय भीड़ में पश्चिमी गेट के पास से बिछड़ गया उसके माता-पिता पश्चिमी गेट पार्किंग की तरफ चले गए और बच्चा रोता हुआ आर के बैरियर की तरफ चला गया अन्य पर्यटकों ने रोते हुए बच्चे को देखकर इसकी सूचना ताजमहल पश्चिमी गेट पर नियुक्त क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा श्री तिलक राम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरटीसेट मैसेज, सीसीटीवी फुटेज एवं अनाउंसमेंट आदि साधनों का प्रयोग कर उसके परिजनों को 20 मिनट केअंदर खोज कर बच्चे से मिलाया । अपने बिछड़े हुए बच्चे को पाकर परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया और अपने विचार भी साझा किया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह,मुख्य आरक्षी संजय कुमार,महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित हैं।