मनोरंजनराजस्थान

अजमेर दरगाह की ज़ियारत के लिए पहुंचे टीवी कलाकार व कवि शैलेश लोढ़ा ‘तारक मेहता’

संवाद – मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अजमेर। टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मशहूर आर्टिस्ट व कवि शैलेश लोढ़ा अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। जहां उन्होंने सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेही की दरगाह में अकीदत की चादर पेश कर हाजिरी दी। दरगाह के खादिम सैय्यद जाहिद हाशमी ने उन्हें जियारत कराई व सैय्यद यामीन हाशमी चिश्ति उनकी दस्तारबंदी करने के बाद ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में उनके लिए खुसूसी दुआ की। इस मौके पर शैलेश लोढ़ा को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ लग गई। दरगाह में जायरीन उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए।


दरगाह जियारत के बाद शैलेश लोढ़ा ने मीडिया से बातचीत में बताएं कि ख्वाजा साहब से उनकी बेहद आस्था है और अक्सर अजमेर दरगाह हाज़री देने आते रहे हैं। यही वजह है कि जिंदगी में कामयाबी के लिए वह अजमेर शरीफ आए हैं। राजस्थान से कलाकार होने के नाते उन्हें बेहद मान सम्मान मिला है  .