जनपद झाँसी में बी एस ए झाँसी के स्टेनो सुरेश रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
झांसीएम उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मिटाने की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत आज विजिलेंस टीम ने शिक्षा विभाग के बीएसए कार्यालय में तैनात एक स्टेनो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी स्टेनो का नाम सुरेश है और वह पिछले कई दिनों से लहचूरा थाना क्षेत्र के निवासी मनोज कुमार नामक शिक्षक से रिश्वत मांग रहा था।मनोज कुमार कुकरगांव में अध्यापक हैं और उनका आरोप है कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान कुछ गड़बड़ मिलने पर उनका वेतन रोक दिया गया था। उन्होंने इस गलती के लिए स्पष्टीकरण भी दे दिया था।
लेकिन स्टेनो सुरेश इस गलती को ठीक करने के लिए मनोज से ₹5,000 की रिश्वत मांग रहा था। तंग आकर मनोज ने विजिलेंस टीम से शिकायत की।आज विजिलेंस टीम ने मनोज के साथ मिलकर स्टेनो सुरेश को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसे अपने साथ लखनऊ ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।यह घटना शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है और सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की जा रही सख्त कार्रवाई को दर्शाती है।