NDA के ओम बिरला का ‘INDIA’ गठबंधन के के. सुरेश से होगा मुकाबला
नई दिल्ली ।लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सहमित न बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। के. सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे।उधर, एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है। देश में यह पहला मौका होगा, जब स्पीकर पोस्ट के लिए चुनाव होगा। अभी तक सत्ता पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति से स्पीकर चुना जाता था। लेकिन इस बार ये परंपरा टूटती नजर आ रही है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार क्योंकि एनडीए, इंडिया ब्लॉक को लोकसभा का उपाध्यक्ष पद देने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए हमने अपना उम्मीदवार स्पीकर पद के लिए खड़ा करने का फैसला किया है।