उत्तर प्रदेश

एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में गड़बड़ी की जांच को लेकर ज्ञापन

लखनऊ।इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की छात्र इकाई मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव मोहम्मद साद के नेतृत्व मे केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन जिला कनवीनर मोहम्मद ताहा ,राजा किदवई ,सोहराब खान एडवोकेट ,मोहम्मद कासिम एडवोकेट, मोहम्मद हम्माम के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में  बार-बार होने वाले परीक्षा घोटालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई ही।      मोहम्मद साद ने कहा कि पत्र एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बार-बार होने वाली गड़बड़ियों को ध्यान में लाने के लिए है। NEET परीक्षा घोटालों के ठीक बाद, NET-JRF परीक्षा का व्यापक रूप से रद्द होना छात्रों के दृष्टिकोण से एक हृदय विदारक घटना है। एनटीए की एक हरकत से वर्षों की तैयारी पर पानी फिर गया। कहने की जरूरत नहीं है कि परीक्षा में बार-बार होने वाली ऐसी छेड़छाड़ छात्रों के उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के मनोबल को कमजोर कर देगी। कदाचार को रोकने के लिए अचूक तंत्र घोटालेबाजों के लिए वरदान बन गया है और कई मामलों में सरकारी अधिकारियों और परीक्षा केंद्रों ने ऐसे धोखाधड़ी करने वालों की मदद की है। मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन यह मांग करती है कि ऐसी गड़बड़ियों को रोकने और ख़त्म हुए विश्वास को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। और कासूरवारो  को सख्त सजा दी जाय ।