राजस्थान

मोहर्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने दौरा किया

संवाद – मोहम्मद नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । मोहर्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे नगर निगम अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलेक्टर आने वाले दिनों में मोहर्रम की शुरुआत होगी दरगाह शरीफ दरगाह के आसपास क्षेत्र में मोहर्रम के 10 दिन तक कार्यक्रम रहेंगे इसी तैयारी को लेकर आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर निगम के अधिकारियों ने दरगाह पहुंचे और दरगाह के अंदर कोर्ट सहित कला बावड़ी का निरीक्षण किया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हो बताया कि आने वाले दिनों में मोहर्रम शुरू होंगे इसी तैयारी को लेकर आज दरगाह क्षेत्र में निरीक्षण किया है जहां पर दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण झूलते तारों को सही करने की कहा गया हैं वही और अंदर कोट क्षेत्र में कला बावड़ी जिसकी काफी समय से सफाई नहीं होने पर बदबू से हालात बने हुए हैं उसे भी जल्द ही सफाई की जाएगी। मोहर्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला प्रशासन ने किया दरग़ाह क्षेत्र का निरीक्षण मोहर्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न अधिकारियों के साथ दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने ताजिया और हायदोस मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ इमाम बड़ा और अंदर कोट हताई चोक भी देखा।
इस अवसर पर उपखंड मजिस्ट्रेट शिवाक्षी खांडल, दरगाह सीओ, दरगाह प्रभारी, नगर निगम, बिजली विभाग, जलदाय विभाग, सहित अन्दर कोट पंचायत के अध्यक्ष शामीर खान, सचिव शफीक अहमद, मोहर्रम कन्वीनर रिजवान खान, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम मोहम्मद शादाब, एस एम अकबर, अंजुमन सदस्य शाहनवाज चिश्ती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।