जीवन शैली

ताज से बिछडी 04 वर्ष की बच्ची को ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया


आगरा . जनपद मथुरा की फरह तहसील के गांव पौरी से ताजमहल देखने आए लाखन सिंह की बहन की एक 04 वर्षीय बेटी काव्या ताजमहल में प्रवेश के समय भीड़ अधिक होने के कारण पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार के पास से बिछड़ गई उनके सभी पारिवारिजन ताजमहल के अंदर चले गए और बच्ची रोते हुए पश्चिमी गेट प्रवेश द्वार से आर के बैरियर की तरफ जा रही थी जो एक यूपी टूरिज्म गाइड फैसल को मिली, गाइड द्वारा पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को जानकारी दी गई और बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया। बच्ची बिछड़ने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा श्री तिलक राम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा रेडियो अनाउंसमेंट आरटी सेट मैसेज एवं सीसीटीवी फुटेज इत्यादि साधनों का प्रयोग करते हुए 20 मिनट के अंदर बच्ची के परिजनों को खोज कर उनके सुपुर्द किया गया अपनी बछड़ी हुई बच्ची को पाकर परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम की सराहना करते हुए बधाई दी और अपने अनुभव साझा किये।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह,मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार,मुख्य आरक्षी संजय कुमार, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी गार्ड पप्पू सिंह सम्मिलित हैं।