आगरा । आगरा जिले के एत्मादपुर से ताजमहल देखने आए मुफीज खान की दो बेटियां सूफिया खान 06वर्ष एवं आयात खान 05 वर्ष ताजमहल के पश्चिमी गेट पर भीड़ होने के कारण बाहर आते समय परिजनों से बिछड़ गई। परिजन आर के बैरियर की तरफ चले गए और दोनों बेटियां सूफिया और आयात रोते हुए पश्चिमी गेट पार्किंग की तरफ जा रहे थे जो अन्य पर्यटकों को मिली पर्यटकों द्वारा पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को सूचना दी गई ।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री तिलक राम भाटी के निर्देशन में रेडियो अनाउंसमेंट सीसीटीवी फुटेज एवं आरटी सेट मैसेज का प्रयोग करते हुए 30 मिनट के अंदर बच्चियों के परिजनों को खोज कर उनसे मिलवाया अपनी खोई हुई बच्चियों को पाकर परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगरा पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और अपने अनुभव साझा किये ।
पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, महिला मुख्य आरक्षी मरजीना ,महिला आरक्षी लक्ष्मी,गार्ड धर्म नारायण सम्मिलित है।